
गंगधार (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के गंगधार थाना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी में फरार चल रहे जिला स्तरीय टॉप 10 अपराधी में से एक अपराधी प्रीतम सिंह पिता उदय सिंह निवासी पिपलिया थाना सुवासरा को गिरफ्तार किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देश में व्रत अधिकारी गंगधार जयप्रकाश अटल पुलिस उप अधीक्षक के निकटतम सुपरविजन एव अमरनाथ जोगी थाना अधिकारी गंगधार के नेतृत्व मे फरार आरोपी प्रीतम सिंह पुत्र उदय सिंह को ग्वालद बालाजी मंदिर से इलाके से गिरफ्तार किया
गठित टीम में अमरनाथ जोगी थाना अधिकारी, राकेश कुमार, विनोद कुमार, बृजेश कुमार मौजूद रहे