
*लायन्स व लियो ने चंद्रशेखर आजाद जन्मजयंती पर किये विभिन्न आयोजन*
*चन्द्रशेखर आजाद जन्म जयन्ति पर लायन्स व लियो ने दी श्रद्धांजलि*
खण्डवा।लायन्स क्लब खण्डवा व लियो क्लब खण्डवा द्वारा चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयन्ति पर निर्धन बस्ती में स्थित श्री अरविंद ऐस्पिरेशन स्कूल में चन्द्रशेखर आजाद की वेशभूषा फैंसी ड्रेस, चन्द्रशेखर आजाद की जीवनी पर निबन्ध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।स्कूल के छात्रों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।नारायण बाहेती ने बताया कि लायन्स क्लब खण्डवा के अध्यक्ष आशा उपाध्याय, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पवन लाड़, कार्यक्रम संयोजक व स्कूल के डायरेक्टर अखिलेश गुप्ता,लियो क्लब खण्डवा के अध्यक्ष सुमित परिहार, सचिव अभिषु शर्मा कोषाध्यक्ष केतन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य श्रीमती उर्मिला रघुवंशी,उप प्राचार्य श्रीमती आरती वर्मा,संचालक रीतेश चाकरे को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।अध्यक्ष आशा उपाध्याय व लियो सुमित परिहार ने स्वागत उदबोधन देते हुए कहाकि इस स्कूल में अधिकतर निर्धन बस्ती के छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है।छात्र दिव्यांशी कश्यप, श्रद्धा सनावा, चाहत कश्यप व दिव्यांश मालाकार को विशेष प्रस्तुति के लिए पुरूस्कृत किया गया।इस अवसर पर लायन्स क्लब के शकुंतला नागोत्रा ,रविंदर कौर सलूजा,भावना महोदय,वीना अठोत्रा, उमाशंकर उपाध्याय, नारायण बाहेती, समाजसेवी सुनील जैन, लियो क्लब खण्डवा के अपूर्व उपाध्याय, राजन बहेल,प्रिया करले लायन लियो व स्कूल स्टाफ आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नारायण बाहेती व अखिलेश गुप्ता ने किया व आभार सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल ने माना।