ताज़ा ख़बरें

हरियाली अमावस्या पर स्कूल में एक पौधा स्वयं के नाम अभियान अंतर्गत बच्चों और पालकगणो ने किया पौधारोपण।

खास खबर

हरियाली अमावस्या पर स्कूल में एक पौधा स्वयं के नाम अभियान अंतर्गत बच्चों और पालकगणो ने किया पौधारोपण।

खंडवा।। पूरा देश स्वच्छ सुंदर और हरा भरा रहे इस देश को लेकर देश के प्रधानमंत्री जहां एक और स्वच्छता अभियान अलग-अलग प्रयोग के माध्यम से चला रहे हैं वहीं पर्यावरण की रक्षा एवं देश हरा भरा रहे इसको लेकर एक पेड़ मां के नाम अभियान लगातार चल रहा है समाज सेवी सुनील जैन ने बताया कि हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में पूरे जिले में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हजारों की संख्या में पौधारोपण आमजन के द्वारा किया गया। इसी उद्देश्य को लेकर हरियाली अमावस्या पर इनर व्हील क्लब द्वारा “एक पौधा स्वयं के नाम” इस अभियान के अंतर्गत एंजेल्स प्लैनेट स्कूल हरसुद रोड पर 100 से अधिक छायादार वृक्षों का पौधा रोपण छोटे प्यारे बच्चों व उनके पालकगन के साथ किया गया, अध्यक्ष श्वेता गोयल ने उपस्थित जनों को हरियाली अमावस्या की शुभकामना देते हुए बताया कि इसके साथ ही पालक गण के लिये” पेरेंटिंग अवेयरनेस वर्कशॉप” का आयोजन किया गया जिसकी विशेष वक्ता श्रीमती राजश्री शर्मा रही! उन्होंने कहा की पालक अपनी जिम्मेदारियां को समझे और बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार दे ताकि बच्चे संस्कारित भी हो सके, कार्यक्रम मे क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आरती जैन, आइसो बिंदु सिसोदिया, ट्रेसरर शशि अग्रवाल,सीनियर मेंबर्स अंजना शुक्ला सहित स्कूली बच्चों एवं पालक गण मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!