
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नागरिकों की शिकायतों को त्वरित संज्ञान में लेकर निगम कार्यालय के माध्यम से उनके निराकरण कराने हेतु तत्परता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को मदनमोहन चैबे वार्ड भूमि प्रकट शारदा माता मंदिर के पीछे स्थित बस्ती के निवासियों द्वारा नालियों के खुले होने के कारण रोड में जलभराव की शिकायत को त्वरित संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय उपयंत्री के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री सुभाष साहू एवं उपयंत्री संजय मिश्रा मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा अतिवर्षा के दौरान मार्ग में जलभराव की समस्या उत्पन्न होने से आवागमन बाधित होने की जानकारी दी गई। जिस पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा से समस्या उत्पन्न होने के कारणों की जानकारी चाहे जाने पर बताया गया कि यदि नालियों की सफाई कराकर उनकी कव्हरिंग करा दी जायेगी तो काफी हद तक इस समस्या का निराकरण हो सकेगा। जिस पर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा उपयंत्री श्री मिश्रा को नाली कव्हरिंग का प्रस्ताव तैयार करानें के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिक सहित क्षेत्रीय मातृशक्ति श्रीमती ललिता परौहा, गेंदा बाई, लक्ष्मी बाई सेन की मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा विगत दिवस वंश स्वरूप वार्ड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने लाल पहाड़ी पर नाली निर्माण के दौरान प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेकर स्थल निरीक्षण करते हुए शिकायत का निराकरण करनें हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किये गए थे।