
समितियों के संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
खंडवा 25 जुलाई, 2025 – मध्य प्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन पदाधिकारी श्री एम.बी. ओझा ने हरसूद, छनेरा की श्री दादाजी प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित तथा जनहित प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित खंडवा के संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए उप अंकेक्षक खंडवा श्री अनिल कनौजिया को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा गुरूदत्त बीज उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित ग्राम कुमठा के संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए सहकारिता निरीक्षक श्री पिंटू रावत को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।