
सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न , प्रायवेट व सरकारी विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
—
हर महीने की 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की शासकीय अस्पतालों में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रायवेट व शासकीय महिला चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जिले के विभिन्न अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया गया। उन्होंने बताया कि सिविल हॉस्पिटल आंेंकारेश्वर में डॉ. अरविंद चौहान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन में डॉ. रेणु सोनी, किल्लौद में डॉ. जिस्मी, हरसूद में डॉ. नीलम मिश्रा, खालवा में डॉ. विपाशा भट्टाचार्य, मूंदी में डॉ. शांता तिर्की, पुनासा में डॉ. प्रीति बिरला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनी में डॉ. संतोष मोरे, सिंगोट में डॉ. कीर्ति श्रीमाली द्वारा भी सेवाएं दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों की सलाह पर आवश्यकतानुसार सोनोग्राफी के लिए ग्रामीण क्षेत्र से खण्डवा भेजकर निःशुल्क सोनोग्राफी की जाती है। उन्होंने बताया कि हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज जैसी बीमारियों से ग्रस्त महिलाएं शामिल होती हैं। डॉ. जुगतावत ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना एनआरसी व एस.बी.एन.सी.यू. में भर्ती शिशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम गोराड़िया में दस्तक अभियान से संबंधित गतिविधियों का भी निरीक्षण किया।