खरगोन में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जागरूकता रैली आयोजित
विधायक और एसपी हुए शामिल
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन, 16 जुलाई। 2025। नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत बुधवार को स्टेडियम मैदान पर पुलिस विभाग और खेल विभाग के सहयोग से नशा मुक्त जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में क्षेत्रीय विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार और जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, नगर पालिका उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, पार्षद भागीरथ बडोले, पार्षद धीरेन्द्र सिंह चौहान जिला खेल अधिकारी पवि दुबे ने भाग लेकर आमजन को नशे के विरुद्ध एकजुट होने का संदेश दिया।
रैली का शुभारंभ स्टेडियम मैदान परिसर से हुआ एवं मुख्य मार्ग से होते हुए पीजी कालेज परिसर में समाप्त हुई। रैली में विद्यार्थियों और खिलाडियों की भागीदारी रही। हाथों में जागरूकता संदेश वाली तख्तियाँ लेकर विद्यार्थियों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, नशे से दूरी है जरूरी “युवाओं का नाश है नशा” नशा छोडो़ खेलों से जुडों जैसे नारे लगाए।
इस मौके पर विधायक ने श्री पाटीदार ने कहा, “नशा समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है। युवा पीढ़ी को इससे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है” और यह अभियान को और अधिक प्रचार प्रसार कर शहर को नशा मुक्त करें।
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि “नशा तस्करी और सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। समाज का सहयोग इस अभियान को सफल बना सकता है।” इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक जितेन्द्र हिरवे, भानुप्रताप दंसौधी, उच्छमसिह रावत, ज्योति बाला रावत, राकेश अंथनकर, प्रवीण किरावर, आशीष गुप्ता, स्वाति शार्मा पुलिस एवं यातायात के कर्मचारी उपस्थित थे।
विद्यार्थी जीवन कच्चे घड़े मटके के समान नशे से बचें और दूसरों को भी बताएं इसके दुष्परिणाम
12 hours ago
खरगोन नगर पालिका द्वारा मनाया गया नमस्ते दिवस
12 hours ago
अपराधिक प्रवृत्ति वाले दो लोगों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
12 hours ago
मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कलेक्ट्रेट में विभागीय कार्यों की समीक्षा की
12 hours ago
खरगोन व जैतापुर शिवडोला यात्रा की तैयारी को लेकर पुलिस व शिवड़ोला समिति की अहम बैठक आयोजित
12 hours ago
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने पंच सरपंच सम्मेलन को किया संबोधित
12 hours ago
न्यायाधीश ने दी स्कूली बच्चों को कानून की जानकारी
12 hours ago
मंत्री श्री पटेल ने ठिबगांव में किया पौधा रोपण कचरा वाहन की दी सुविधा
12 hours ago
सिरवेल महादेव मंदिर में मंत्री श्री पटेल ने की पूजा अर्चना कुंदा नदी उद्गम स्थल पर किया पौधारोपण
2 days ago
इन दिनों पुलिस के नशा विरोधी अभियान के तहत पीथमपुर में खुले आम रोड पर शरब पीने की संचालित दुकन् बंद होती या नही और दोषियों के ऊपर वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही करते हैं या नही?