खरगोनमध्यप्रदेश

खरगोन में ,,नशे से दूरी है जरूरी,, अभियान के तहत जागरूकता रैली आयोजित

विधायक और एसपी हुए शामिल

खरगोन में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जागरूकता रैली आयोजित

 

विधायक और एसपी हुए शामिल

 

📝 खरगोन से  अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन, 16 जुलाई। 2025। नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत बुधवार को स्टेडियम मैदान पर पुलिस विभाग और खेल विभाग के सहयोग से नशा मुक्त जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में क्षेत्रीय विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार और जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, नगर पालिका उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, पार्षद भागीरथ बडोले, पार्षद धीरेन्द्र सिंह चौहान जिला खेल अधिकारी पवि दुबे ने भाग लेकर आमजन को नशे के विरुद्ध एकजुट होने का संदेश दिया।

 

        रैली का शुभारंभ स्टेडियम मैदान परिसर से हुआ एवं मुख्य मार्ग से होते हुए पीजी कालेज परिसर में समाप्त हुई। रैली में विद्यार्थियों और खिलाडियों की भागीदारी रही। हाथों में जागरूकता संदेश वाली तख्तियाँ लेकर विद्यार्थियों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, नशे से दूरी है जरूरी “युवाओं का नाश है नशा” नशा छोडो़ खेलों से जुडों जैसे नारे लगाए।

 

    इस मौके पर विधायक ने श्री पाटीदार ने कहा, “नशा समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है। युवा पीढ़ी को इससे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है” और यह अभियान को और अधिक प्रचार प्रसार कर शहर को नशा मुक्त करें।

 

   पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि “नशा तस्करी और सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। समाज का सहयोग इस अभियान को सफल बना सकता है।” इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक जितेन्द्र हिरवे, भानुप्रताप दंसौधी, उच्छमसिह रावत, ज्योति बाला रावत, राकेश अंथनकर, प्रवीण किरावर, आशीष गुप्ता, स्वाति शार्मा पुलिस एवं यातायात के कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!