अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर द्वारा निर्मल विद्यापीठ हायर सेकंडरी स्कूल बड़वाह में नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं तथा नशा उन्मूलन के लिए डॉन योजना पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव एवं वरिष्ठ खंड न्यायाधीश सुश्री प्रीति जैन ने स्कूली बच्चों को पॉक्सो एक्ट मोटर व्हीकल एक्ट बाल विवाह निषेध अधिनियम सहित विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि न्याय पाना सबका अधिकार है दोषियों की जवाबदेही तय कर शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना न्याय है। न्याय का उद्देश्य है कि अपराधों के विरुद्ध वैश्विक स्तर पर न्याय सुनिश्चित करना न्याय पाने का अधिकार सबका है। आपके सामने अन्याय हो रहा हो तो आप उसके साथ न्याय करे जो सत्यता के आधार पर हो स्थापित करना है जिससे जो सच्चा व्यक्ति हो भय मुक्त रहे। शिविर में विद्यालय के प्राचार्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।