जिला स्तरीय फिजिकल एजुकेशन प्रशिक्षण में 98 शिक्षक अनुपस्थित मिले
जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ और संकुल प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस किया जारी
📝🎯 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
12 जुलाई से 14 जुलाई तक जिला स्तरीय फिजिकल एजुकेशन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में कसरावद और बड़वाह क्षेत्र के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य और अधिकांश संबंधित कुल 98 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार कानुड़े ने कसरावद एवं बड़वाह के बीईओ तथा हाई स्कूल व हाई सेकेंडरी स्कूल के संकुल प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि संबंधित शिक्षक एवं प्राचार्य किस कारण से प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। साथ ही उन्होंने कहा है कि अनुपस्थित शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटा जाए और उनकी अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण तत्काल प्रस्तुत किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुड़े ने यह भी कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित प्राचार्य एवं शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।