
लैलूंगा श्रमजीवी पत्रकार संघ के पुनः अध्यक्ष बने बज्रदास महंत
लैलूंगा,छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के दिशा निर्देश एवं जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में श्रमजीवी पत्रकार संघ लैलूंगा का आज दिनांक 13/07/25 दिन रविवार को शासकीय रेस्ट हाउस लैलूंगा में पुराने कार्यकारिणी भंग कर नये कार्यकारिणी गठित किया गया ।
लैलूंगा श्रमजीवी पत्रकार संघ का महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से बज्रदास महंत को पुनः अध्यक्ष चुना गया। बैठक में अन्य पदाधिकारियों का भी चयन करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। संगठन के सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि नई टीम में पत्रकारो के हितों की रक्षा करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेगी। सभी ने फूल माला पहना कर बधाई दी वही आतिशबाजी करते हुए बज्रदास महंत को बधाई देने का ताता लगा रहा
नई कार्यकारिणी में इनको मिली जिम्मेदारी
(1) अध्यक्ष – बज्रदास महंत (भुकंप)
(2) उपाध्यक्ष – सतीश चौहान
हंस वर्मा,धर्मेंद्र बेहरा,विकास गुप्ता
(3) कोषाध्यक्ष – दिपक शर्मा
(4) सचिव – धर्मेंद्र महंत
(5) मिडिया प्रभारी – संतोष कुमार चौहान
(6) सह सचिव – प्रेम कुमार गुप्ता
(7) संरक्षक – हितेश सिंघानिया , बिरेंद्र साह, सतीश शुक्ला,पंकज गुप्ता
इसी क्रम में, संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नव पदस्थ थाना प्रभारी श्री रोहित बंजारे से सौजन्य मुलाकात की। इस भेंट में क्षेत्र की विधि-व्यवस्था, पत्रकारों की सुरक्षा एवं प्रशासन-पत्रकार सहयोग को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। थाना प्रभारी श्री बंजारे ने पत्रकारों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, जिनकी भूमिका शांति व्यवस्था कायम रखने में अहम होती है।
यह बैठक एवं मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिसमें घरघोड़ा तहसील के अध्यक्ष शैलेश शर्मा,बसंत रात्रे,डाक्टर बीसी मौलिक सहित श्रमजीवी पत्रकार संघ सदस्य सुधाकर शर्मा,अभिषेक मिश्रा ,शशि भूषण सिदार,चंद्रदीप मित्तल,शुशील खलखो,सम्राट महंत,अपरांश सिन्हा,अश्वनी पंडा,सुनील जिंदल,उपस्थित रहे।