
*बीना विधायक निर्मला सप्रे का गाली देने वाला ऑडियो वायरल हुआ, विधायक ने कहा फेक है*
बीना विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ इंदौर के परदेशीपुरा थाने में एक युवक ने मोबाइल पर गालीगलौच व धमकाने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है। आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वही निर्मला सप्रे आडियो के लिये कह रही कि फेक है।
गौरतलब है बीना विधानसभा के खिमलासा निवासी युवक हरिकिशन सेन जो एक गौ सेवक है और बीना विधानसभा में गौचर भूमि के लिए अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम चला रहे हैं।हरिकिशन सेन ने आरोप लगाया कि इंदौर में थे और विधायक निर्मला सप्रे ने फोन लगाकर गौचर भूमि पर अतिक्रमण के सम्बंध में बोला कि सोशल मीडिया में ज्यादा मत लिखो और गालियां दी।