
डीआईजी खरगोन द्वारा मोहर्रम त्योहार के अवसर पर कंट्रोल रूम खंडवा मे पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक
मोहर्रम त्योहार के अवसर पर डीआईजी खरगोन द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश एवं खंडवा शहर मे संवेदनशील स्थानों से निकाला गया फ्लैग मार्च
खंडवा, 05 जुलाई 2025
मोहर्रम एवं गुरुपूर्णिमा त्योहार के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा मे दिनांक 05.07.25 को उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा त्योहारों की तैयारियों को लेकर जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक मे पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री महेश कुमार दुबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय, रक्षित निरीक्षक खंडवा श्री अरविन्द दाँगी, प्रभारी जिला विशेष शाखा निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, थाना कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान, थाना प्रभारी मोघट रोड निरीक्षक धीरेश धारवाल, थाना पदमनगर निरीक्षक प्रवीण आर्य, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेन्द्र सिंह परिहार, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुलोचना गहलोत, प्रभारी रेडियो निरीक्षक अमित सस्त्या एवं चौकी प्रभारी रामेश्वर, रामनगर एवं बोरगाँव उपस्थित रहे।
उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले मे मनाए जाने वाले मोहर्रम त्योहार के संबंध मे विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही वर्ष 2025 के अन्य त्योहारों जैसे होली, रामनवमी, ईद, बकरीद आदि को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी गई। इसी प्रकार आगामी मोहर्रम व गुरुपूर्णिमा त्योहारों को मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी कर शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये।
जुलूस मार्गों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरों से निगरानी निश्चित करने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। रात्रि गश्त एवं प्रभात गश्त को सघन करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। जुलूस आयोजकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की हिदायत दी गई। ताजिया विसर्जन घाट पर गोता खोरों की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। ताजियों की थीम एवं आपत्तिजनक नारे तथा आपत्तिजनक झंडे लेकर चलने वालों पर निगाह रखी जाए। सौहार्द पूर्ण वातावरण को बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की बात कही गई। सोशल मीडिया मे अफवाहों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु इंटेलिजेंस तंत्र को सक्रिय रखने का निर्देश दिए गए। हाई राइज बिल्डिंग जुलूस मार्ग के कनेक्टिंग रूट पर बेरीकेट लगाने एवं संवेदनशील स्थानों के हाई राइज बिल्डिंग पर बल लगाने के निर्देश दिए गए। बड़े वाहनों को नियंत्रित करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए शहर के प्रमुख बाहरी स्थानों पर नाका व्यवस्था लगाए जाने के निर्देश दिये गए। जुलूस मार्ग मे बिजली विभाग व नगर निगम के माध्यम से इलेक्ट्रिक वायर, साफ सफाई कार्य तथा प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गई। रक्षित निरीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी को फोर्स को एंटी रायट ड्रिल सामग्री, बरसाती, टॉर्च रखने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रदेश मे चल रहे हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा मे डीआईजी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके उपरांत खंडवा शहर के प्रमुख संवेदनशील स्थानों एवं जुलूस मार्ग से होकर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर बस स्टैन्ड, रेल्वे स्टेशन, तीन पुलिया, बड़ाबम, इमलीपुरा, शिवाजी चौक, आमिर मेडिकल, शेर तिराहा, जलेबी चौक, जय अम्बे चौक, मानसिंग तिराहा, पंधाना रोड होकर आबना नदी के किनारे कर्बला के लिए बने कुंड तक गए एवं पुनः फ्लैग मार्च कर्बला से मानसिंग तिराहा, भगतसिंह चौक, कहारवाड़ी चौक, टपाल चाल होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम मे सम्पन्न हुआ। डीआईजी महोदय ने कर्बला के लिए बने कुंड का निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
पुलिस प्रशासन द्वारा खंडवा जिले के समस्त नागरिकों, धर्मगुरुओं व आयोजकों से सहयोग की अपील की गई है। यह विश्वास दिलाया गया कि मोहर्रम का पर्व पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।