उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुजफ्फरनगर में ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में मां-बेटे की मौत, 11 गंभीर घायल

मुजफ्फरनगर में ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में मां-बेटे की मौत, 11 गंभीर घायल

बुढ़ाना। खतौली तिराहे पर एक भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि ई-रिक्शा में सवार 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुढ़ाना थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा में बच्चों सहित कुल 13 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को आनन-फानन में बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक और उसके चालक को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल ने बताया कि ट्रक और ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र में खतौली तिराहे पर एक ट्रक और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर हुई है। ई-रिक्शा में 13 लोग सवार थे जिनमें मां और बेटे की मौत हो गई, बाकी 11 लोग घायल हैं। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!