
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी।- बीती रात कटनी जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के दो प्रमुख रेस्टोरेंट्स—ओलिव रेस्टोरेंट और NH-7 रेस्टोरेंट—में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान दोनों रेस्टोरेंट्स में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ किया गया।
छापेमारी में बड़ी मात्रा में हुक्का बार की सामग्री जब्त की गई। मौके पर विभिन्न फ्लेवर के हुक्के, कोयले, पाइप्स और अन्य सामग्री बरामद की गई।
जिला प्रशासन के अनुसार, इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस अभियान में कटनी पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।
बताया जा रहा है कि दोनों रेस्टोरेंट्स में बिना लाइसेंस के हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था, जो कानून का उल्लंघन है।