
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी –शहर के प्रख्यात उद्योगपति अजय गेई ने बीती रात अपने माधवनगर स्थित रेस्ट हाउस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। गोली सिर में लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अजय गेई दर्शनलाल गेई के बड़े पुत्र थे और जिले के जाने-माने उद्योगपतियों में उनकी गिनती होती थी। घटना के वक्त घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिजन पहुंचे तो अजय गेई खून से लथपथ मिले। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पारिवारिक तनाव इस आत्मघाती कदम की वजह बताया जा रहा है। माधवनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं अजय गेई के छोटे भाई और उद्योगपति मनीष गेई नागपुर से कटनी लौट रहे हैं।
घटना से कटनी के उद्योग जगत और शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।