
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*सार्वजनिक मार्गों पर रखी सामग्री को किया गया जब्त*
कटनी- सार्वजनिक मार्गों की सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशानुसार अतिक्रमण दल द्वारा माधव नगर के चावला चौक मुख्य मार्ग में अस्थाई अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित करने वाले 7 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की गई।
अतिक्रमण प्रभारी श्री मानेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान सड़क किनारे फुटपाथ व दुकानों के बाहर मुख्य मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित करने वाले 7 लोगों के विरुद्ध 2 हजार 700 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई है।उक्त कार्यवाही के दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर लगाई गई सामग्री को भी जब्त किया गया है।
निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशानुसार नगर के मुख्य मागों पर दुकान के आगे फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों,ठेला वालों एवं रोड पर बाइक रिपेयरिंग करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए निरंतर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। नगर की सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आगे भी यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही के दौरान निगम की अतिक्रमण टीम के सदस्यों पुलिस दल की भी मौजूदगी रही।