
गुरुवार सुबह से हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. भारी बारिश के कारण कई ग्रामीणों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट गया है. इस दौरान लगातार हो रही बारिश की वजह से जोगीसर कारीआम पुल टूट गया.
जोरदार बारिश के कारण पुल पर बहना लगा पानी
दरअसल, गुरुवार से अचानक मौसम का मिजाज बदला और जोरदार बारिश होने लगी. बारिश इतनी तेज थी कि एक घंटे के भीतर ही नदियों का पानी उफान पर पहुंच गया. कई नदियों का पानी तो पुल के ऊपर से बहने लगा ।
जोगीसार पुल पर बहाव इतना जोरदार था कि जिसमें एक कार भी पानी के तेज बहाव में बह गई हालांकि कार में सवार लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकला लिया गया।