
प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने 88.91 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने 02 मई को खरगोन प्रवास के दौरान कपास मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में 88 करोड़ 91 लाख 94 हजार रुपये की लागत के 56 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत 20 हितग्राहियों को 03 करोड़ 66 लाख 38 हजार रुपये का हितलाभ वितरण किया।
इस अवसर पर सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्री राजकुमार मेव, श्री सचिन बिरला, श्रीमती नंदा ब्राहम्णे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, उपाध्यक्ष श्री बापुसिंह परिहार, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षद, सभी विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन खरगोन जिले के लिए नई सौगातें लेकर आया है। आज लगभग 90 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की डबल इंजन वाली सरकार विकास और जनकल्याण के नये आयाम स्थापित कर रही है। हमारी सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य के श्रेणी से बाहर निकालकर देश का तेजी से विकास करने वाला पहला राज्य बना दिया है। डबल इंजन की सरकार ने किसान, मजदूर, गरीब, युवा, हर तबके कल्याण के लिए काम किया है।
प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कहा कि आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में खरगोन जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की गई है। हमारा प्रयास है कि खरगोन जिले में रोजगार के नये अवसर सृजित हो। इसके लिए उद्योग, कृषि, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग को समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले की नल जल योजनाओं को मूर्त रूप देने कहा गया है। जिससे जिले के किसी भी गांव में पेयजल की समस्या न रहे। जिले की सभी शालाओं में अगले 100 दिनों में शौचालय बनाने का संकल्प लिया गया है।
प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने पहलगांव हमले की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकियों को ईट का जवाब पत्थर से देगी। हम सभी को मिलकर देश की एकता और आस्मिता को कायम रखना होगा।