ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

मैया अभियान के सदस्यों ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए भारतीयों को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

मैया अभियान के सदस्यों ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए भारतीयों को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजल :–लिया अनवरत सेवा का संकल्प—-//———-//— प्रत्येक रविवार प्रातः 7 बजे आयोजित माँ नर्मदा स्वच्छता सेवा ” मैया अभियान ” के सदस्यों ने पुल समीप घाटो की सफाई की। घाट में फैली प्लास्टिक पन्नियों को जलाया गया एवं नर्मदा नदी में फैली प्लास्टिक बोतलों , गंदे कपडे , दूषित सामग्री को निकाला गया । मैया अभियान के सेवादारों ने लगभग एक टेक्टर कचरा घाटो से निकल कर घाटो को स्वच्छ किया। 22 अप्रेल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोष भारतीयों को 2 मिनिट मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मैया अभियान के सभी सदस्यों अनवरत सेवा का संकल्प भी लिया। रविवार को आयोजित स्वछता सेवा में डॉ संतोष परस्ते , वरिष्ठ शिक्षक शाहिद खान , आर पी कुशवाहा , शिक्षक जितेंद्र दीक्षित , राम विशाल मिथलेश , भागवत यादव , मनोज चौकसे , आशीष तिवारी , अवध गोहिया , माही ,ओम वीर जाट संतोष परमार , यथार्त यादव ने श्रम दान किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!