ताज़ा ख़बरें

हरियाणा से मुंबई जा रही नाबालिग कुश्ती पहलवान को बाल कल्याण समिति ने परिजनों को सौंपा,

बाल कल्याण समिति के सदस्यों के प्रयासों से भटके हुए बालक बालिका वापस अपने परिजनों के बीच पहुंच रहे हैं,

हरियाणा से मुंबई जा रही नाबालिग कुश्ती पहलवान को बाल कल्याण समिति ने परिजनों को सौंपा,

बाल कल्याण समिति के सदस्यों के प्रयासों से भटके हुए बालक बालिका वापस अपने परिजनों के बीच पहुंच रहे हैं,

खंडवा।। अंतराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खेल चुकी गुड़गांव हरियाणा निवासी नाबालिग कुश्ती पहलवान परिवार वालों से झगड़ाकर मुंबई शहर जा रही थी। शनिवार को इटारसी से खंडवा के बीच जांच के दौरान टीटीई ने जब लड़की से टिकट पूछा तो उसके पास टिकट नहीं मिला। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि पूछताछ में लड़की ने बिना टिकट महाराष्ट्र जाने की बात कबूली। जिसके बाद टीटीई ने नाबालिग को खंडवा में आरपीएफ के हवाले किया। इधर, हरियाणा में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज है। रविवार को लड़की के परिजन उसे लेने के लिए हरियाणा से खंडवा पहुंचें। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि मामूली विवाद के चलते नाबालिग बच्चों का घर से निकल जाना गंभीर चिंता का विषय है परिवार में कुटुंब व्यवस्था में लगातार गिरावट होने से परिवार में संवाद कम हो रहा है जिसके चलते नाबालिग मामूली बातों को लेकर घर से भाग रहे है पढ़े लिखे वर्गों में भी इस बात का गहरा प्रभाव पड़ रहा है इस प्रकरण में नाबालिग लड़की और उसके वकील पिता की काउंसलिंग बाल कल्याण समिति सदस्यों द्वारा की गई जिसमें परिवार संवाद न होना महत्वपूर्ण कारण बन रहा है इस पूरे मामले में आर पी एफ, वन स्टॉप सेंटर और बाल कल्याण समिति के समन्वय से आज नाबालिग को उसके परिजनों को सौंपा, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं सदस्यों की सक्रियता के चलते काउंसिल के माध्यम से पूछताछ कर बच्चों एवं परिजनों को सही दिशा निर्देश प्रदान करते हुए सोंपा जा रहा है। हरियाणा की नाबालिक बालिका को परिजनों को सुपुर्द करते समय समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के साथ ही सदस्य मोहन मालवीय,रुचि पाटिल, कविता पटेल, स्वप्निल जैन, सुनील जैन, मयूर चौरे, दीपक लाड़, शीला सावरे, बाल संरक्षण अधिकारी टीका सिंह बिल्लौरे, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह और महिला एवं बाल विकास प्रभारी विक्रांत दामले उपस्थित थे। पूरी टीम के प्रयासों से नाबालिक बालिका अपने परिजनों के साथ अपने गांव पहुंची।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!