ताज़ा ख़बरें

पहलग्राम दुर्घटना के लिए गोपबन्धु आयुर्वेद कलेज ,पूरी छात्र परिसद द्वारा महमबती यात्रा।

पूरी,छात्र परिषद द्वारा महमबति यात्रा।

*पहलग्राम दुर्घटना के लिए गोपबंधु आयुर्वेद कॉलेज, पुरी छात्र परिषद द्वारा महमबती यात्रा।*

पूरी:छात्र संघ ने २२तारीख को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए न्याय की मांग की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्वप्रथम कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार दाश ने मोहमबत्ती जलाकर जुलूस की शुरुआत की। उनके साथ विद्यार्थी परिषद के सलाहकार प्रफेसर. डॉ. रंजन कुमार कास्त और अन्य अध्यापक , अध्यापिका एवं सदस्य भी उपस्थित थे। उक्त जुलूस का नेतृत्व छात्र संसद के अध्यक्ष अजीत कुमार दलाई और महासचिव श्री सुब्रत कुमार सामल ने किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!