खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने कमिटी आन रोड सेफ्टी की हुई बैठक

ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना रोकने के उपाय तत्परता से किए जाएं

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी की हुई बैठक

 

ब्लेक स्पॉट पर दुर्घटनाएं रोकने आवश्यक उपाय तत्परता से किये जाए

 

📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

 जिला सड़क सुरक्षा समिति के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग करने एवं सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 23 अप्रैल को कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा एवं कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

 

 कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जाए। ब्लेक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थलों पर अतिक्रमण हटाने, झाड़िया हटाने, साईड सोल्डर भरने, रेडियम केट-आई लगाने, स्पीड ब्रेकर, क्रेश बेरियर, रम्बल स्ट्रीप एवं चेतावनी बोर्ड लगाने की कार्यवाही की जाए। खरगोन सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्र में सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण के कारण दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए सभी एसडीएम एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सख्ती से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।

 

बैठक में कलेक्टर ने एमपीआरडीसी द्वारा खरगोन में पीएचई कार्यालय से प्रेम नगर तक एवं बडूद से सताजना रोड़ पर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए कोई कार्यवाही नहीं करने एवं बैठकों में उपस्थित नहीं होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर भविष्य में कोई सड़क दुर्घटना होगी तो इसके लिए एमपीआरडीसी के अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा।

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने पावर पाईंट प्रजेटेशन के माध्यम से खरगोन जिले में आने वाली सभी सड़कों पर चिन्हित ब्लेक स्पॉट की जानकारी दी और बताया कि जिन स्थानों पर पिछले 03 वर्ष में 05 से अधिक लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई है या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे 28 स्थानों को ब्लेक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। खरगोन जिले में वर्ष 2024 में हुई 1024 सड़क दुर्घटनाओं में 405 लोगों की मृत्यु हुई है और 1199 व्यक्ति घायल हुए हैं। इनमें से 159 व्यक्तियों की मृत्यु ब्लेक स्पॉट पर हुई है। वर्ष 2024 में हेलमेट नहीं पहनने के कारण 208 एवं सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण 58 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है। ब्लेक स्पॉट पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए संबंधित विभाग को तत्परता के साथ उपाय करना होगा।

 

बैठक में बताया गया कि पेट्रोल पम्पों के सामने अनावश्यक रूप से सड़क किनारे बड़े वाहन खड़े कर दिये जाते हैं, जिसके कारण भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। अतः सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देशित किया गया है कि पम्प के सामने सड़क किनारे वाहन खड़े न करने दें। खरगोन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि खरगोन शहर में सड़कों के किनारे टेमला फाटा, जिला अस्पताल के बाहर, बावड़ी बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानों पर किये गए अतिक्रमण को सख्ती से हटायें।

 

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह पंवार, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी कुशल सिंह डुडवे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ईकाई के महाप्रबंधक, यातायात प्रभारी, एनएचपीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!