कलेक्टर ने ली निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 23 अप्रैल को निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में पुलिस हाउसिंग बोर्ड, एनटीपीसी, गृह निर्माण मण्डल, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, एनवीडीए, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सेतु संभाग, भवन विकास निगम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ईकाई, जनजातीय कार्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कराएं जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन शाला भवनों, छात्रावास, सड़क एवं पुलों के कार्य पूर्णता की ओर है, उन्हें वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व संबंधित विभाग को हस्तातंरित कर दिया जाए। जो कार्य राशि के अभाव में बंद है उनके लिए राशि की मांग का प्रस्ताव शीघ्रता से भेजा जाए।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया कि जिले में जिन प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल भवन, अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय के नये कार्य स्वीकृत हुए हैं, उन्हें शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए। भीकनगांव में कन्या शिक्षा परिसर का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जनजातीय कार्य विभाग के 10 छात्रावास भवनों के कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने कहा गया।
बैठक में बताया गया कि सरवर देवला से पाल बार्डर तक 55 किलोमीटर लंबाई की सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। यह सड़क 10 मीटर चौड़ाई की बनाई जाएगी। इसी प्रकार सिरवेल से महाराष्ट्र बार्डर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण किया जाएगा। सेतु संभाग द्वारा खनगांव खेड़ी मार्ग पर बाकुड़ नदी पर तथा बासवां से धोसला मार्ग पर सिडकई नदी पर पुल का कार्य कराया जा रहा है। राशि के अभाव में यह कार्य वर्तमान में बंद है। एनवीडीए द्वारा ओंकारेश्वर परियोजना प्रथम चरण बायी तट नहर, बलवाड़ा माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं बिंजलवाड़ा सिंचाई परियोजना का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य प्रगति पर है।