ताज़ा ख़बरें

पोषण पुनर्वास केन्द्र खालवा से स्वस्थ होकर घर लौटी पूनम

खास खबर

सफलता की कहानी
पोषण पुनर्वास केन्द्र खालवा से स्वस्थ होकर घर लौटी पूनम
खंडवा 16 अप्रैल, 2025 – 
खालवा विकासखण्ड के वनग्राम आंवलिया नागातौर के निवासी श्री रामदास ने अपनी बेटी पूनम की तबियत बार बार खराब होने पर ग्राम की ही सी.एच.ओ., ए.एन.एम. व आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बेटी की जानकारी दी। उनके द्वारा पूनम की जांच करने के उपरांत 3 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किया गया। पूनम का भर्ती के समय वजन 5.285 किग्रा था तथा उन्हें बुखार के साथ ही कमजोरी थी। पोषक प्रशिक्षक, एनआरसी स्टॉफ व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश खेड़ेकर की नियमित निगरानी से पूनम को 14 दिन भर्ती कर प्रतिदिन पूनम को एनआरसी प्रोटोकॉल के अनुसार पोषक तत्व युक्त भोजन दिया गया। पूनम के वजन में प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। पूनम का वजन 6 किग्रा से अधिक हो गया। पूनम की माता को प्रतिदिन एनआरसी में काउंसलिंग कर घर पर उपलब्ध सामग्री से पौष्टिक आहार तैयार करने के संबंध में समझाया गया।स्वस्थ्य होने पर पूनम को 16 अप्रैल को पोषण पुनर्वास केन्द्र से डिस्चार्ज कर दिया। पूनम की माताजी सुमित्रा ने बताया कि एनआरसी में बहुत अच्छे से देखभाल की जाती है। मेरी बेटी पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि मैं नियमित रुप से बच्ची का फॉलोअप भी करवाउंगी। पूनम की माता ने खुश होते हुए अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!