
जिला संवाददाता रितेश कैथवास.
विश्व हिंदू परिषद कालिका माता प्रखंड में मातृशक्ति और दुर्गा वाहनी बहनो ने माणक चौक स्थित श्री लक्ष्मी माता मंदिर पर मां को राखी बांधी, पंडित अश्विन जी पुजारी पंडित खगेन्द्र जी पाण्डेया जी को मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी बहनो ने राखी बांधी, साथ ही दो बत्ती स्थित पुलिस स्टेशन पर सभी अधिकारीयो के साथ रक्षाबंधन का त्योहार बनाया,
जिसमें उपस्थित मातृशक्ति मीना जी भावसार (जिला उपाध्यक्ष),सरिता दीदी (जिला मातृशक्ति संयोजिका ),बिटिया दीदी (प्रखंड संयोजिका),अंजली बौरासी,कल्पना प्रजापत,राधा जी चौहान,अंजली प्रजापति, कशिश बासनवाल जिला मंत्री गौरव जी शर्मा (प्रखंड पालक)
प्रखंड मंत्री विजय प्रजापत, संयोजक अमनप्रीत सलुजा सहसंयोजक नरेन्द्र सिंह सौंलकी, खंड सुरक्षा प्रमुख सुनिल बासनवाल भाई बहन के अटूट प्रेम एवं रक्षा के दृढ़संकल्प के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।