
*सद्भावना मंच द्वारा “जश्न ए आजादी” कार्यक्रम कल।*
खंडवा, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में सद्भावना मंच द्वारा 14 अगस्त को “जश्न ए आजादी” पर्व उल्हासपूर्वक मनाया जाएगा। मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कार्यक्रम में गीत, संगीत, के साथ देश भक्ति के गाने, गीत, गजल, एवं कविता पाठ होगा।