ताज़ा ख़बरें

ब्रह्मगीर महाराज की समाधि स्थल एवं श्री सात माता बागेश्वरी देवी माता मंदिर में किया श्रमदान

सूक्ता नदी बोरगांव बुर्जुग में श्रम दान कर जल संरक्षण का दिया संदेश

ब्रह्मगीर महाराज की समाधि स्थल एवं श्री सात माता बागेश्वरी देवी माता मंदिर में किया श्रमदान
सूक्ता नदी बोरगांव बुर्जुग में श्रम दान कर जल संरक्षण का दिया संदेश
खंडवा 16 अप्रैल, 2025 – 
नवांकुर संस्था सार्थक एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी पोखरखुर्द सेक्टर क्रमांक 2 बोरगांव बुर्जुग के ग्राम पंचायत पिपरहटी (भमराडी ) में श्री सात माता बागेश्वरी देवी माता मंदिर तथा सुक्ता नदी में श्रमदान का कार्यक्रम किया गया। जन अभियान परिषद के समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि बागेश्वरी माता मंदिर के कुंड के आस-पास साफ सफाई की गई और लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्री अजय गुजरे, श्री राजकुमार मालाकार, परामर्शदाता श्री दीपक यादव, नवांकुर संस्था अध्यक्ष राहुल पटेल, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष कालू ख़टवासे, सचिव विजय चौहान आदि उपस्थित थे।
इसके अलावा जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड खंडवा सेक्टर अमलपुरा के ग्राम सिवना में ब्रह्मगीर महाराज की समाधि के समीप सावरिया नदी के कुंड पर श्रमदान से स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें कुंड और नदी की गंदगी को साफ किया गया। जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल द्वारा ग्रामीणों को जल को सहेजने हेतु जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक राजकुमार, नवांकुर संस्था उदय एकता सामाजिक संस्था अध्यक्ष रामकुमार वर्मा,  सरपंच पवन पाटीदार, मगन बर्डे जनपद सदस्य बेनपुरा डोगरी, पंचायत सचिव  शिवशंकर यादव, सीएमसीएलडीपी मेंटर राहुल राठवे, ओम नारायण मौर्य, विपत फूलमाली, टीकम जगताप, अशोक जायसवाल, श्याम धारे, प्रस्फुटन समितियों के सदस्य एवं छात्र मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!