
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
विधानसभा क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए विधायक ने कथा में भाग लेकर पूर्णाहुति में आहुति दी,
खंडवा ।। खंडवा विधानसभा क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर कामना करती हैं, नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं विकास के लिए कथाओं के आयोजन में भी शामिल होती है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, मुकेश भाई तनवे बुधवार को ग्राम आलीखुर्द में चल रहे माँ पीतांबरा बग्लामुखी एकादश कुंडात्मक महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुई एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कर आरती की एवं विश्व में शांति के साथ सभी के कल्याण हेतु आयोजित हवन में पूर्णाहुति दी । इस अवसर पर माँ नर्मदा कृपापात्र बग्लामुखी साधक श्री परम पूज्य पवन गुरु महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।