
मुख्यमंत्री डॉ.यादव किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे , बलराम जयंती पर “किसान कल्याण योजना” के तहत किसानों को मिलेगी सौगात
—
खण्डवा//मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को मंडला में बलराम जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2025-26 की दूसरी किस्त का किसानों के खाते में अंतरण करेंगे। इस योजना से प्रदेश के 83 लाख किसान हितग्राही लाभांवित होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सितंबर 2020 से लागू की गई थी। इस योजना में लाभांवित किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रूपये की सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा है। मार्च 2025 तक 83 लाख से अधिक किसान हितग्राहियों को 17,500 करोड़ का वित्तीय समर्थन दिया जा चुका है।