ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

भोपाल में स्वतंत्रता समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल:15 को CM करेंगे ध्वजारोहण,8 कंपनियां करेंगी परेड; पुलिस पदक भी वितरित होंगे

भोपाल में स्वतंत्रता समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल:15 को CM करेंगे ध्वजारोहण,8 कंपनियां करेंगी परेड; पुलिस पदक भी वितरित होंगे

                 मध्य प्रदेश सहायक प्रमुख प्रवीण कुमार दुबे 8839125553

 

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। इसमें सामने आई खामियों को दूर किया गया। 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह पर CM डॉ. मोहन यादव ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में पुलिसकर्मियों को पदक भी वितरित किए जाएंगे।

परेड में डीजीपी कैलाश मकवाना सहित भोपाल पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। अफसरों ने परेड सलामी से लेकर पदक वितरण समारोह के बारे में जानकारी भी ली। परेड में अलग-अलग कंपनियां हिस्सा लेंगी।

स्कूली बच्चे भी होंगे शामिल

स्कूली बच्चे मुख्य समारोह में शामिल होंगे और बड़ी संख्या में विभिन्न झांकियों को शामिल किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान को पदक दिया जाएगा।

डीजीपी कैलाश मकवाड़ा ने रिहर्सल परेड की सलामी ली।
डीजीपी कैलाश मकवाड़ा ने रिहर्सल परेड की सलामी ली।

अभ्यास परेड में पुलिस बैंड सहित कुल 17 टुकड़ियां भाग लिया

संयुक्त अभ्यास परेड में पुलिस बैंड सहित कुल 17 टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (उत्तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, विशेष सशस्त्र बल (दक्षिणी जोन), हॉक फोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग (महिला), शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एनसीसी सीनियर डिवीजन एयर विंग नेवल विंग (बॉयज संयुक्त टुकड़ी), एनसीसी सीनियर विंग एयर विंग नेवल विंग (गर्ल्स संयुक्त टुकड़ी), गाइड गर्ल्स, स्काउट्स बॉयज, शौर्य दल, पुलिस बैंड तथा अश्वारोही दल शामिल है।

मुख्य अतिथि से पदक अलंकरण प्राप्त करने का अभ्यास

प्रतीक स्वरूप संदेश वाचन के बाद राष्ट्रपति पदक प्राप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी मुख्य अतिथि से पदक अलंकरण प्राप्त करने का अभ्यास किया। अंत में परेड कमाण्डर और परेड में शामिल सभी दलों के प्लाटून कमाण्डरों ने मुख्य अतिथि को अपना परिचय देने का अभ्यास भी किया।

अभ्यास के दौरान स्टेडियम में नागरिकों के आने-जाने व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के यातायात, पार्किंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की गई। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन व भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!