ताज़ा ख़बरें

डिवीजनल कमाण्डेन्ट श्री वर्मा ने होमगार्ड्स लाइन का निरीक्षण किया

खास खबर

डिवीजनल कमाण्डेन्ट श्री वर्मा ने होमगार्ड्स लाइन का निरीक्षण किया

खण्डवा//होमगार्ड के इंदौर संभाग के डिवीजनल कमाण्डेन्ट श्री भोजपाल वर्मा ने मंगलवार को जिला होमगार्ड कार्यालय व होमगार्ड लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले में मानसून सत्र के दृष्टिगत बनाई गई क्यूआरटी, डीआरसी तथा परेड स्टेटमेंट का अवलोकन किया। इसके साथ ही होमगार्ड स्वयंसेवी सैनिकों द्वारा जिले में की जा रही ड्यूटी के संबंध में पूछताछ की। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट खंडवा श्री आशीष कुशवाहा ने उन्हें विगत माह में ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के जलस्तर बढ़ने के साथ ही श्रावण सोमवार ड्यूटियों एवं कानून व्यवस्था संबंधी अन्य ड्यूटियों के बारे में बताया।
निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा डिवीजनल कमाण्डेन्ट ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत होमगार्ड के जवानों के साथ वृक्षारोपण भी किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनार, सीताफल, नीम, आंवला, अशोक तथा चीकू के फलदार पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर विभाग द्वारा होमगार्ड इकाई खण्डवा को प्रदाय किये गये आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। निरीक्षण के दौरान प्लाटून कमाण्डर श्री रविन्द्र महिवाल, एएसआई श्री अंकेश सोमानी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!