
रोटरी क्लब खंडवा निमाड़ का वृहद रक्तदान अभियान .
खंडवा। भारतीय सैनिकों के सम्मान में,स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में,स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला चिकित्सालय खंडवा एवं डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय के विशेष सहयोग से छात्रों,प्राध्यापकों और स्थानीय नागरिकों के द्वारा वृहद रक्तदान शिविर दिनांक 13 अगस्त बुधवार को विश्वविद्यालय के छैगांव माखन परिसर में आयोजित किया गया । समाजसेवी सुनील जैन, नारायण बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलाधिपति डॉ संतोष चौबे, कुल गुरु डॉ अरुण रमेश जोशी, कुल सचिव श्री रवि चतुर्वेदी, वनमाली सृजन पीठ खंडवा के अध्यक्ष श्री गोविंद शर्मा ,सिविल सर्जन डॉ अनिरुद्ध कौशल एवं रोटरी क्लब खंडवा निमाड़ के अध्यक्ष सुशील मंडलोई,सचिव अतुल अत्रिवाल द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। अध्यक्ष सुशील मंडलोई ने रक्तदान के महत्व व आवश्यकता को बताते हुए विद्यार्थियों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। संयोजक लोकेश झवर, अमीन खान, मनीष अग्रवाल, सुनील बंसल, सुनील जैन, दिलीप पाटोदी, आयुष पाटोदी, संजीव मंडलोई, रघुवीर शर्मा, मनोज मित्तल, बलप्रीत चावला, अनूप हिंदुजा, आदि उपस्थित थे, छात्र छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया लोकेश झंवर ने 84 वीं बार रक्तदान किया , कुल 34 यूनिट रक्तदान हुआ .