
हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिंरगा रैली संपन्न
—
खण्डवा//हर घर तिंरगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम से तिरंगा रैली रवाना हुई। रैली में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर एवं श्री राजेश रघुवंशी, नगर निगम आयुक्त श्रीमति प्रियंका राजावत और एसडीएम खंडवा श्री बजरंग बहादुर सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी तिरंगा झंडा लेकर बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली में एनसीसी, एसएएफ, होमगार्ड, पुलिस बैंड सहित स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल परेड में शामिल सभी प्लाटून के सदस्य शामिल हुए। यह रैली पुलिस कंट्रोल रूम से रवाना होकर बजरंग चौक, कहारवाड़ी चौक, जलेबी चौक, घंटाघर, केवलराम चौराहा, रेलवे स्टेशन से होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर आकर सम्पन्न हुई.