
*सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति द्वारा 61 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा*
*समिति के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी ने मोहन दीवान को प्रभारी अध्यक्ष,मनोहरलाल संतवानी को सचिव और किशोर लालवानी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया*
खंडवा।सिंधी समाज इस वर्ष भी दशहरा उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाएगा। सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के मुख्य पदाधिकारी घोषित कर दिए गए हैं।सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी ने प्रभारी अध्यक्ष मोहन दीवान को बनाया है वहीं मनोहरलाल संतवानी को सचिव और किशोर लालवानी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है।प्रवक्ता कमल नागपाल के अनुसार शेष पदाधिकारीयों की घोषणा अति शीघ्र समिति की बैठक में की जाएगी।पूज्य सिंधी पंचायत और समाज के अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारीयो और सदस्यों ने समिति के जिम्मेदार पदाधिकारीयों को इस वर्ष भी रावण दहन का शानदार कार्यक्रम करने के लिए शुभकामनाएं दी है उल्लेखनीय है की सिंधी समाज द्वारा नेहरू स्कूल शहर का सबसे बड़ा पारिवारिक रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है।इस वर्ष भी यह आयोजन शाम 7 बजे से स्थानीय मोतीलाल नेहरू शाला के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।आरंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है।