
*’बिहार SIR वोटर के खिलाफ…’, अभिषेक मनु सिंघवी के दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?*
🎯 सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के खिलाफ दायर याचिकाओं लेकर निर्वाचन आयोग के दस्तावेज जांच अभियान को मतदाता विरोधी नहीं माना है। कोर्ट ने कहा कि यह कवायद मतदाताओं को सूची से बाहर करने की कोशिश नहीं है बल्कि मतदाताओं को सुविधा देने का एक कदम है।
दिल्ली – SIR के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को झटका
– सुप्रीम कोर्ट ने कहा, SIR वोटर के खिलाफ नहीं
– वोटर की प्रामाणिक जांच जरूरी- सुप्रीम कोर्ट
– इसलिए 11 दस्तावेज होने चाहिए- सुप्रीम कोर्ट
– SIR को देखते हुए 11 दस्तावेज मान्य – कोर्ट