ताज़ा ख़बरें

*महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के प्रयासों से सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त*

त्योहार अग्रिम एवं शेष वेतन जारी करने के निर्णय के बाद कर्मी लौटे कार्य पर

*महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के प्रयासों से सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त*
त्योहार अग्रिम एवं शेष वेतन जारी करने के निर्णय के बाद कर्मी लौटे कार्य पर

खण्डवा//नगर निगम खंडवा के सफाई कर्मियों की हड़ताल आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व एवं एमआईसी सदस्यों के प्रयासों से समाप्त हो गई।

बीते दिन से सफाई कर्मी आधा वेतन मिलने एवं त्योहार अग्रिम राशि का भुगतान न होने के कारण हड़ताल पर थे, जिससे शहर में सफाई कार्य प्रभावित हुआ था।

इस संदर्भ में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, एमआईसी सदस्य श्री सोमनाथ काले, श्री विक्की भानवरे, श्री अनिल वर्मा, पार्षदपति श्री दीना पवार एवं उपआयुक्त श्री एस. आर. सिटोले की उपस्थिति में आंतरिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर जी ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

महापौर एवं एमआईसी सदस्यों के प्रयासों से निर्णय लिया गया कि सभी सफाई कर्मियों को तुरंत त्योहार अग्रिम राशि प्रदान की जाएगी तथा कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मियों को बीते माह का शेष आधा वेतन उनके खातों में जमा किया जाएगा।

निर्णय की घोषणा के बाद सफाई कर्मियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी और आज रात्रि से ही पुनः सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया।

हड़ताल समाप्ति के समय एमआईसी सदस्य श्री विक्की भानवरे, श्री सोमनाथ काले, श्री अनिल वर्मा, पार्षदपति श्री दीना पवार सहित सभी सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!