ताज़ा ख़बरें

*लियो व लायन्स क्लब खण्डवा ने विश्व अंगदान दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम*

खास खबर

*लियो व लायन्स क्लब खण्डवा ने विश्व अंगदान दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम*

*नेत्रदान, देहदान व अंगदान की जानकारी देकर किया प्रेरित*

खण्डवा। लायन्स क्लब खण्डवा एवं लियो क्लब खण्डवा द्वारा नेत्रदान, देहदान एवं अंगदान के क्षेत्र में वर्षभर जनजागरण अभियान चलाया जाता है। नेत्रदान-देहदान एवं अंगदान जनजागृति समिति के संयोजक नारायण बाहेती ने बताया कि 13 अगस्त विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर क्लब अध्यक्ष आशा उपाध्याय, उपाध्यक्ष घनश्याम वाधवा, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन लाड़ तथा लियो क्लब खण्डवा अध्यक्ष सुमित परिहार के नेतृत्व में नेत्रदान देहदान व अंगदान जनजागृति समिति के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में नारायण बाहेती ने नेत्रदान, देहदान एवं अंगदान की महत्ता, प्रक्रिया और समाज में इसके सकारात्मक प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दी। श्री बाहेती ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमो व प्रचार प्रसार से अब तक 512 व्यक्तियों के निधन उपरांत नेत्रदान व मरणोपरान्त 18 देह मेडिकल कालेज को दान की गई।सैकड़ो नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाने के साथ ही 151 लोगो द्वारा देहदान का घोषणा पत्र भरा गया।जिले में 8 व्यक्तियों ने अपने परिजनों को किडनी भी दान की। कार्यक्रम में सनत श्रीमाली, राजीव शर्मा समाजसेवी सुनील जैन एवं सुशीला गदले ने भी अंगदान के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए अपने विचार रखे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!