ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के अंतर्गत तिरंगा यात्रा व स्वच्छता शपथ का आयोजन डिंडोरी 13 अगस्त 2025

हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के अंतर्गत तिरंगा यात्रा व स्वच्छता शपथ का आयोजन डिंडोरी 13 अगस्त 2025

“हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता“ अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा व स्वच्छता शपथ का आयोजन
डिंडौरी : 13 अगस्त, 2025
“आजादी का अमृत महोत्सव“ के अंतर्गत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा -हर घर स्वच्छता“ कार्यक्रम के तहत विकासखंड बजाग की ग्राम पंचायत चाड़ा में आज भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम की शुरुआत एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाड़ा से हुई, जहाँ से तिरंगा यात्रा ग्राम भ्रमण के लिए रवाना हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों ने देशभक्ति के नारों के साथ पूरे ग्राम में जोश व उल्लास का माहौल बना दिया।
तिरंगा यात्रा के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ लेकर स्वच्छ और सुंदर भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चाड़ा के उपसरपंच, पंचगण, स्कूल के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक, मेंटर्स, नवांकुर एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!