
बडौद से संजय जैन की रिपोर्ट
संतों पर हमले के विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री के नाम सकल समाज द्वारा ज्ञापन प्रेषित
बड़ौद। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में जैन संतों पर हुवे प्राणघातक हमले के विरोध स्वरुप सकल समाज के
तत्वावधान में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम तहसीलदार बड़ौद का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की आये दिन जैन संतों पर हमला होता है, संत समाज सुरक्षित नहीं है, ज्ञापन के माध्यम से यह भी
मांग भी की गयी की अपराधियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावें। इसके पूर्व श्री जैन
स्थानक गांधी चौक से मौन रेली प्रारंभ हुई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुयी तहसील कार्यालय पंहुची। जहाँ पर नगर के प्रबुद्ध जनों ने संतों पर जानलेवा
हमले के विरोध में अपनी बात रखीं। ज्ञापन का वांचन कर तहसीलदार बड़ौद को ज्ञापन सौंपा।