ताज़ा ख़बरें

शतरंज सबक सिखाती है कि अगर जीवन में जीत रहे हैं तो अभिमान न करें और हार रहे हैं तो धैर्य रखें- कलेक्टर श्री गुप्ता

खास खबर

शतरंज सबक सिखाती है कि अगर जीवन में जीत रहे हैं तो अभिमान न करें और हार रहे हैं तो धैर्य रखें- कलेक्टर श्री गुप्ता

अखिल भारतीय दृष्टिबाधित शतरंज महासंघ दृष्टिबाधितार्थ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता-2025 हुई प्रारम्भ
खण्डवा 11 अप्रैल, 2025 –
 दृष्टिबाधितार्थ शतरंज कल्याण समिति मध्य प्रदेश एवं निमाड़ अंचल नेत्रहीन संघ खंडवा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नेत्रहीन शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जैसे लोग यह सिद्ध करते हैं कि आपको किसी दया की आवश्यकता नहीं है और आपका हुनर ही आपकी पहचान है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए दुनिया कठिन बना दी जाती है। दुनिया अपने आप में इतनी कठिन नहीं थी। अब समाज धीरे-धीरे और संवेदनशील हो रहा है। आज की यह शतरंज प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि शतरंज जीवन में सबक सिखाती है कि अगर जीवन में जीत रहे हैं तो अभिमान ना करें और हार रहे हैं तो धैर्य रखें। शतरंज से हमें यह भी सीखना है कि जीत और हार जीवन में लगी रहती है। खेलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी शतरंज जैसे अच्छे खेल का हिस्सा बनें। इस अवसर पर दृष्टिबाधितार्थ शतरंज कल्याण समिति मध्य प्रदेश के सचिव  डॉ. दिलीप कुमार बारपेटे, अध्यक्ष श्री शिवकुमार बनखेड़े, श्री नंदराम आवचे सचिव निमाड़ अंचल नेत्रहीन संघ एवं अध्यक्ष श्री रविशंकर पाटिल एवं उपाध्यक्ष श्री कैलाश मालवीय विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आर्बिटर श्री सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय दृष्टि बाधितार्थ शतरंज प्रतियोगिता- 2025 के आधार पर मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ दृष्टि बाधित 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। यह सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी अखिल भारतीय दृष्टिबाधित शतरंज महासंघ की पश्चिम क्षेत्र शतरंज प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 24 दृष्टिबाधित शतरंज खिलाड़ियों ने सहभागिता की एवं यह प्रतियोगिता स्विस लीग पैटर्न एवं आई.बी.सी.ए. (अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल शतरंज संघ ) पर पांच चक्र में आयोजित की गई।प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय लकी गार्डन में किया गया।प्रतियोगिता के इस अवसर पर निमाड़ अंचल नेत्रहीन संघ के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी श्री सूर्य प्रताप सिंह जबलपुर से,आर्बिटर के रूप में श्री अक्षय कुमार तोमर एवं स्वरित राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!