
जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
खण्डवा 11 अप्रैल, 2025 – जनजातीय कार्य, लोक परिसमत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह शनिवार को खंडवा से सुबह 8ः30 बजे प्रस्थान करेंगे।सुबह 9ः30 बजे ग्राम बरुड़माल पहुँच कर हनुमान मंदिर में पूजन पाठ कर नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।जारी कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12ः30 बजे बरुड़माल से छनेरा के लिए प्रस्थान करेंगे।इसके बाद दोपहर 2ः00 बजे संत शिरोमणि रविदास महापुराण कथा के समापन अवसर पर सम्मिलित होंगे।दोपहर 3ः30 बजे छनेरा नया हरसूद से प्रस्थान कर वाया जोगीबेड़ा खालवा होते हुए खंडवा के लिए रवाना होंगे एवं शाम 7ः00 बजे खंडवा आगमन कर रात्रि विश्राम करेंगे।
खण्डवा 11 अप्रैल, 2025 – जनजातीय कार्य, लोक परिसमत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह शनिवार को खंडवा से सुबह 8ः30 बजे प्रस्थान करेंगे।सुबह 9ः30 बजे ग्राम बरुड़माल पहुँच कर हनुमान मंदिर में पूजन पाठ कर नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।जारी कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12ः30 बजे बरुड़माल से छनेरा के लिए प्रस्थान करेंगे।इसके बाद दोपहर 2ः00 बजे संत शिरोमणि रविदास महापुराण कथा के समापन अवसर पर सम्मिलित होंगे।दोपहर 3ः30 बजे छनेरा नया हरसूद से प्रस्थान कर वाया जोगीबेड़ा खालवा होते हुए खंडवा के लिए रवाना होंगे एवं शाम 7ः00 बजे खंडवा आगमन कर रात्रि विश्राम करेंगे।