ताज़ा ख़बरें

हनुमान जयंती पर्व के लिए कार्यपालिक एवं सहायक कार्यपालिक दंडाधिकारी किये नियुक्त

खास खबर

हनुमान जयंती पर्व के लिए कार्यपालिक एवं सहायक कार्यपालिक दंडाधिकारी किये नियुक्त
खण्डवा 11 अप्रैल, 2025 – 
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता द्वारा बताया गया कि जिले में 12 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा।उक्त पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक एवं सहायक कार्यपालिक दंडाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जारी आदेश अनुसार खेड़ापति हनुमान मंदिर गणेश तलाई खंडवा के लिए तहसीलदार खंडवा श्री महेश सोलंकी को कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं नायब तहसीलदार खंडवा श्री रेमसिंह बघेल को सहायक कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पड़ावा के लिए तहसीलदार छैगांव माखन श्री दिवाकर सुलिया को कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं नायब तहसीलदार पिपलोद श्री बलराम चौहान को सहायक कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पंचमुखी हनुमान मंदिर रामनगर खंडवा के लिए नायब तहसीलदार खंडवा सुश्री परवीन बानो अंसारी को कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं नायब तहसीलदार जावर श्री महादेव राठौर को सहायक कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री  गुप्ता ने बताया कि अनुविभागीय दंडाधिकारी खंडवा, पंधाना, हरसूद एवं पुनासा पर्व के दौरान अपने-अपने अनुभाग में कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि खंडवा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री बजरंग बहादुर संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। साथ ही संवेदनशील स्थलों पर दो-दो पटवारी उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से घटित होने वाली छोटी से छोटी घटना की जानकारी अद्योहस्ताक्षरकर्ता को देंगे।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री  गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हनुमान जयंती पर्व के दौरान एंबुलेंस की आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं। इसी प्रकार आयुक्त नगर पालिका निगम खंडवा को पर्व के दौरान अग्निशामक की आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!