
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार से शुरू पोषण पखवाड़ा 22 अप्रैल तक मनाया जायेगा। इसके तहत विभिन्न 15 विभागों के अधिकारियों के समन्वय से इसे संचालित करने के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने विभागों के दायित्व तय कर दिये हैं।
कलेक्टर श्री यादव ने जारी आदेश में जिला पंचायत, वन, नगर निगम, शिक्षा विभाग, खाद्य, स्वास्थ्य, कृषि, जनजातीय कार्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उद्यानिकी, आयुष, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग, खेल, पीएचई, आजीविका मिशन और सर्वशिक्षा अभियान के जिला प्रमुख अधिकारियों को महिला बाल विकास से समन्वय के साथ राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित किया गया है कि पोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को समग्र रूप से बेहतर बनाने का सभी विभाग समन्वित प्रयास करें। पोषण पखवाड़ा के दौरान पोषण आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की योजनाओं को संचालित करने वाले सभी विभागों, स्वैच्छिक संगठनों और अन्य स्टॉक होल्डर के साथ समन्वय से राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन जनआंदोलन के रूप में किया जाना है।
गोदभराई कार्यक्रम
जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले की सभी 1713 आंगनबाड़ी केन्द्रों में मंगलवार को मंगल दिवस का आयोजन कर 3 हजार 265 गर्भवती माताओं की गोदभराई का कार्यक्रम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। श्री सिंह ने बताया कि पोषण पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य केवल आंगनबाड़ी के 6 वर्ष की उम्र तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं तक सीमित नहीं रखा गया है। बल्कि सभी उम्र, सभी वर्ग के बच्चों, महिला, पुरूषों के लिए यह अभियान जरूरी है। सही पोषण सही स्वास्थ्य की थीम पर आयोजित पोषण पखवाड़ा के तहत मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण जागरूकता रैलियों का आयोजन कर दीवार लेखन भी किया गया।