ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

अनोखा रक्षाबंधन – बीज राखी से किया , पुलिस , सफाई कर्मी और वृक्ष का सम्मान: केशव इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ 

 

 

झाबुआ केशव इंटरनेशनल स्कूल की प्राथमिक वर्ग की छात्राओं ने इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व एक अनोखे और प्रेरणादायी तरीके से मनाया। छात्राओं ने नगर के पुलिस अधीक्षक – श्री रघुवंश सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया ,रक्षित निरीक्षक – श्री अखिलेश जी राय एवं अन्य पुलिसकर्मीयो को राखी बाँधकर समाज को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखने एवं कड़ी धूप में भी कार्य करने के उनके निरंतर प्रयास के लिए आभार प्रकट किया, साथ ही सफाई कर्मियों को राखी बाँधकर उनके स्वास्थ्य संरक्षण के कार्य के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इसी के साथ सभी पुलिस कर्मी एवं सफाई कर्मियों ने छात्रों को उपहार भी दिए।

 

छात्राओं ने वृक्षों को भी राखी बाँधी, यह संकल्प लेते हुए कि वे प्रकृति की रक्षा करेंगे। सभी राखियाँ विद्यार्थियों ने स्वयं अपने हाथों से बीज और पर्यावरण–अनुकूल धागों से बनाई थीं। यह पहल आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत विद्यालय की परंपरा का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राएँ हर वर्ष ‘सीड राखी’ तैयार करते हैं। राखी के उपयोग के बाद, उनमें लगे बीजों को गमलों में रोपित किया जाता है, जिससे यह पर्व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।इस वर्ष भी यह कार्य आशीष पांडेय सर के मार्गदर्शन में किया गया।

 

कार्यक्रम की सफलता में उप-प्राचार्य जितेन्द्र खतेड़ियां, शिक्षक विनायक अहेरिया और उदित पांड्या का विशेष सहयोग रहा।

 

संचालक श्री ओम जी शर्मा ने बताया कि

“इस अनोखी पहल से विद्यार्थियों ने सीखा कि रक्षा एक द्विपक्षीय वचन है — जैसे सफाई कर्मी, पुलिस बल और वृक्ष हमारी रक्षा करते हैं, वैसे ही हमारा कर्तव्य है कि हम भी उनकी रक्षा और सम्मान करें।”

प्राचार्य श्रीमती शालू जैन ने इस पहल की सराहना की एवं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!