सतना

प्रधानमंत्री आवास के अपात्र लोगों द्वारा रोजगार सहायक को झूठी शिकायत करके फंसा देने को कहकर करवाना चाहते हैं पत्र

रोजगार सहायक घर-घर जाकर करता हूं सर्वे

*प्रधानमंत्री आवास के अपात्र लोगों द्वारा रोजगार सहायक को झूठी शिकायत करके फंसा देने को कहकर करवाना चाहते हैं पत्र*

मैहर – अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत भदवा में रोजगार सहायक विनेंद्र मिश्रा को प्रधानमंत्री आवास के अपात्र लोगों द्वारा लगातार रोजगार सहायक के ऊपर बनाया जा रहा है जबरदस्ती दबाव कहीं 181 में शिकायत करने की बात कहकर तो कहीं घुसं लेने की झूठी शिकायत करके फंसा देने को कहकर रोजगार सहायक द्वारा कहा गया कि मैं हर एक घर में जाकर सर्वे कर रहा हूं जो पात्र है उसे पत्र किया जा रहा है जो अपात्र है उसे अपात्र किया जा रहा है और वही अपात्र लोगों द्वारा मुझे लगातार किसी न किसी बहाने से दबाव बनाकर अपात्र होते हुए भी पात्र करवाना चाह रहे हैं और उन्हीं द्वारा मेरे खिलाफ झूठी खबर न्यूज़ चलवाई जा रही है उन्होंने कहा मेरे द्वारा नियम अनुसार इमानदारी से ग्राम पंचायत भदवा के हर निवासी का किया जा रहा है हर कार्य।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!