ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक कलेक्टर ने दिया निर्देश

कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक कलेक्टर ने दिया निर्देश

बुरहानपुर|खनिज विभाग के अधिकारी और तहसीलदार संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण करें और अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्यवाही करें। वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी राजस्व अधिकारी के साथ स्कूल बसों, वाहनों की भी जांच करें। यह बात कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि, जांच करते हुए नियमित रूप से आवश्यक कार्यवाही भी की जाये।

आपदा प्रबंधन संबंधी निर्देश

कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रीष्मकाल के दौरान लू से बचाव एवं आगजनी घटनाओं पर नियंत्रण हेतु आवश्यक व्यवस्थायें एवं तैयारी के निर्देश निकाय व संबंधित विभागों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें एवं सक्रिय रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों से पटाखा गोदामों का निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने की बात कही। हाट-बाजारों के लिए व्यवस्थित स्थान एवं व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि आने वाले सभी त्यौहारों के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए निगरानी रखें।

योजनाओं की समीक्षा

आयोजित समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। इसके अलावा समग्र ई-केवायसी, आधार पंजीयन, खाद्यान्न वितरण, आवास योजना, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना, धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में समय-सीमा पत्रकों को निर्धारित समय के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान सहित अन्य जिला अधिकारीगण मौजूद रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!