ताज़ा ख़बरें

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री के साथ की बैठक, 

खंडवा संसदीय क्षेत्र के रेलवे विषयों पर रेलवे बोर्ड अधिकारियों से चर्चा की,

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री के साथ की बैठक,

खंडवा संसदीय क्षेत्र के रेलवे विषयों पर रेलवे बोर्ड अधिकारियों से चर्चा की,

खंडवा सनावद मेमू ट्रेन का किराया कम एवं और एक से अधिक फेरे लगाने का किया अनुरोध,

खंडवा ।। संसदीय क्षेत्र खंडवा बुरहानपुर के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने गुरुवार को रेल भवन,रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की खंडवा, बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के रेलवे के विषयों, मांगों को रखा। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय मध्य रेल समिति सदस्य मनोज सोनी मौजूद थे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री के समक्ष संसदीय क्षेत्र खंडवा बुरहानपुर नेपानगर में रेल सुविधाओं के विस्तार,सुधार,निर्माण कार्यों के विषयों को बैठक में उठाया।इस पर रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर सहित आधिकारियों को बुलाकर सांसद पाटिल के विषयों को समझकर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
सांसद पाटिल ने खंडवा लाल चौकी क्षेत्र की रेल समस्या से अवगत कराया और खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 को भी पूरी 24 कोच अनुरूप लंबाई बढाने की बात की, रेल बोर्ड अधिकारियों ने इसकी व्यावहारिकता,तकनीकी पहलुओं पर जांच की बात कही। तथा जीएम सेंट्रल रेलवे को मोबाइल लगाकर सांसद पाटिल की चिंताओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा सनावद के बीच मेमू ट्रेन संख्या 01091/92 के 3 फेरे बढ़ाने इसका किराया कम करने का कहा जिसको लेकर रेल बोर्ड अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। त्रयंबकेश्वर से ओंकारेश्वर व्हाया बुरहानपुर, नेपानगर के बीच यात्री ट्रेन चलाने की मांग की। भुसावल से नागपुर इंटरसिटी को पुनः शुरू करने पर चर्चा हुई। रेल बोर्ड अधिकारियों ने तकनीकी कारणों के कारण अभी इस ट्रेन को शुरू करने पर असमर्थता जताई। सांसद पाटिल ने अन्य जगह रायपुर, बिलासपुर से शुरू करने का कहा । सांसद पाटिल ने खंडवा, बुरहानपुर और नेपानगर में ट्रेनों के ठहराव की सूची सौंपी। ओंकारेश्वर से महू , अकोला के बीच गेज कन्वर्जन में धीमी गति से कार्य होने पर चिंता जताई आगामी उज्जैन सिंहस्थ के पूर्व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से उज्जैन ज्योतिर्लिंग को नए रेल मार्ग से कनेक्ट करने की बात कही।जिस पर रेल मंत्री जी और रेल बोर्ड अधिकारियों ने प्रस्तुत विषयों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!