ताज़ा ख़बरें

पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर जीडीसी कॉलेज में महापौर ने नवीन स्थल पर प्रतिमा का लोकार्पण, माल्यार्पण कर किया नमन,,

खास खबर

पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर जीडीसी कॉलेज में महापौर ने नवीन स्थल पर प्रतिमा का लोकार्पण, माल्यार्पण कर किया नमन,,

दादा की रचनाओं में प्रगति प्रेम,त्याग, बलिदान और देशभक्ति का अनुपम संगम दिखाई देता है, ,,महापौर अमृता यादव,,

कलम के अमर सिपाही माखन दादा की जन्म जयंती पर जीडीसी कॉलेज में विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिको ने माल्यार्पण कर किया नमन,

 

खंडवा ।। एक भारतीय आत्मा सुप्रसिद्ध कवि, लेखक एवं पत्रकार पद्मभूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती 4 अप्रैल को माखनलाल चतुर्वेदी गर्ल्स कॉलेज स्थित माखन दादा की नवीन स्थल पर विराजमान प्रतिमा का लोकार्पण कर महापौर अमृता अमर यादव ने माल्यार्पण करते हुए नमन किया, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि लगभग 22 वर्ष पूर्व माखन दादा की प्रतिमा का लोकार्पण तीन पुलिया के समीप पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह , तत्कालीन मंत्री तनवंत सिंह कीर, तत्कालीन महापौर ताराचंद अग्रवाल द्वारा किया गया था, उल्लेखनीय है कि तीन पुलिया पर नवीन पुल निर्माण के कार्य के चलते जिला कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा माखन दादा की प्रतिमा को सम्मान के साथ तीन पुलिया से स्थानांतरित करते हुए जीडीसी कॉलेज के नवीन पैडलस्टल पर विराजमान किया गया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 4 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे महापौर अमृता अमर यादव ने जीडीसी कॉलेज के प्राचार्य प्रताप राव कदम कॉलेज स्टाफ एवं छात्राओं के साथ कर्मवीर विद्यापीठ के स्टाफ व छात्रों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में माखन दादा की प्रतिमा का लोकार्पण कर माल्यार्पण करते हुए नमन किया, इस अवसर पर महापौर अमृता यादव ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि तीन दादाओ श्री दादाजी धूनीवाले, कलम के सिपाही माखन दादा, एवं हरफनमौला गायक कलाकार किशोर दादा की इस पावन नगरी के हम निवासी हैं,पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की रचनाओं में प्रकृति प्रेम, त्याग, बलिदान और देशभक्ति का अनुपम संगम दिखाई देता है। दादा पत्रकारिता के जनक थे, माखनलाल चतुर्वेदी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी कलम से आजादी का अलख जगाया, महापौर अमृता यादव ने कहा दादा की मशहूर रचना पुष्प की अभिलाषा “मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जायें वीर अनेक”इस कविता ने देशभक्ति की अलख जगाई थी, उनकी कविताएं अक्सर मातृभूमि को समर्पित होती थी। उन्होंने कहा कि वे प्रखर राष्ट्रवादी और स्वतंत्रता संग्राम के अजेय सिपाही थे, आयोजित कार्यक्रम में जीडीसी के प्राचार्य प्रताप राव कदम एवं समाजसेवी सुनील जैन ने महापौर जी से अनुरोध किया कि इस स्थल पर माखन दादा के साथ ही महात्मा गांधी जी की भी प्रतिमा स्थापित है,धूप और वर्षा से बचाव के लिए शेड निर्माण से प्रतिमा सुरक्षित रहेंगी, महापौर जी ने आश्वासन दिया कि शेड निर्माण का कार्य करवा दिया जाएगा, पत्रकारों की ओर से सुनील जैन ने प्राचार्य श्री कदम से अनुरोध किया कि माखन दादा के जन्मदिवस एवं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम के साथ संगोष्ठी या अन्य कार्यक्रम होते रहे, दादा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर अमृता अमर यादव, जीडीसी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रताप राव कदम, प्रोफेसर सीमा कदम,कर्मवीर विद्यापीठ के प्रभारी निदेशक मनोज निवारीया, प्रभारी आयुक्त सचिन सिटोले, कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय, राजेंद्र परसाई, ओम प्रकाश चौरे,जितेंद्र यादव, प्रशांत पालीवाल, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद सिन्हा, हरेंद्र सिंह ठाकुर, सुनील जैन,हर्ष उपाध्याय,आसिफ सिद्दीकी, नितिन नानू झवर, हर्षा ठाकुर, महेश पांडे, निर्मल मंगवानी सहित दोनों कॉलेजो के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, संचालन सुनील जैन ने किया एवं आभार मानते हुए प्राचार्य श्री कदम ने महापौर अमृता यादव का पुष्पगुच्छ कुछ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!