
फतेहपुर |सदर तहसील | पटेल नगर चौराहा पर दो दिवसीय – 28/3/24 तथा 29/3/25 तक रामलीला का मंचन करवाया जा रहा है!
इसके आयोजक,
श्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट फतेहपुर द्वारा 21 वा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विशाल धनुष यज्ञ दो दिवसीय कार्यक्रम हो रहा है!
जिसमें श्री राम जी की शोभा यात्रा शाम 7 बजे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से सिद्ध पीठ श्री तांबेस्वर मंदिर तक निकाली जाएगी!
रामलीला मे मुख्य पात्र क्रमशः – श्री राम जी (श्री राम जी दत्त),
लक्ष्मण जी (श्री सुरेश बाबू त्रिपाठी जी),
परशुरामजी (राम बाबू “मयंक” जी)
मुख्य भूमिका में रहेंगे!!
सहयोगी गण – राधेश्याम गुप्ता जी, कृष्णा पासवान जी, अभिलाष चन्द्र त्रिवेदी जी, मनोज त्रिवेदी जी, एवं सभी सम्मानित ट्रस्ट के पदाधिकारियों तथा भक्तों का अपार सहयोग मिला!!
)