
पहली बार 12 नगरपालिकाओं को फिर बनाया ग्राम पंचायत, स्वायत्त शासन विभाग ने निकाले आदेश। कांग्रेस सरकार में बनी थी ये नगरपालिकाएं, तीन साल बाद नगरपालिकाएं फिर बनी ग्राम पंचायत। सलूंबर जिले की सेमारी, सायदा, चावंड, झसलमेर की रामदेवरा, जालौर की रानीवाड़ा, सिरोही की जवाला, डूंगरपुर की पोश, उदयपुर की खरसन, बांसवाड़ा की छोटी भेलवाड़ा की मालवाड़, सवाईमाधोपुर की सिवानी और श्रीगंगानगर की लालगढ़ जाटान की नगरपालिकाओं को बनाया गया ग्राम पंचायत।